तुम्हारा हीरो

 ऐसा नहीं है की तुम्हारी याद नही आती या तुमसे बात करने को जी नही करता...

शायद ही कोई दिन गया जब तुमको और ख़ुद के लेके देखे गये सपनों की याद ना आती हो, तुमसे बातें शुरू होती तो मन करता है की कभी ख़त्म ही ना हो, तमाम गुस्सा और सारी शिकायते सब एक पल में ही ग़ायब हो जाती हैं, कभी कभी तुम्हारी वजह से इतनी दिक्क्त होती है की पूछो ना, मन करता है की सब कुछ छोड़ कर बस सिर्फ़ तुम्हारे पास आ जाऊँ, तुम्हारे साथ रहूँ इस देश दुनिया से कोई लेना देना ना हो, ना परिवार से ना यार दोस्तों से ||

अब तो हर रोज़ तुम्हारे सपने आने लगे हैं बताओ क्या करूँ.... 

कभी कभी लगता है की सब अच्छा चल रहा है लेकिन फिर दिमाग़ को पता नहीं क्या हो जाता है की घूमफिर से वहीं चला जाता है जहां इसको नही जाना चाहिए .... ये साला सोशल मीडिया, वेब सीरीज सब ऐसा घर कर जाते हैं की पूछो ना ... इन सबकी वजह से और ख़ुद को परेशान कर लेता हूँ, लोगों के लगाये फोटो और स्टेट्स कहीं ना कहीं फिर उसी दुनिया में ले के चले जाते हैं जहां से निकलने की हर तरफ़ से कोशिशें कर चुका हूँ ।।


तुम्हारी कहीं सारी बातें कानों में बजती रहती हैं, मन तो रोज़ करता है की दिनों रात तुमसे बात करूँ पर बहुत कुछ सोच कर खुद को रोक लेता हूँ .... 

 तुम्हारा हीरो♥️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीतें लम्हें

ज़िन्दगानी

I always treated you as my future