अधूरापन

अधूरापन 

वैसे तो हम दोनो की जिंदगी धीरे धीरे पूरी हो रही है,,,लेकिन बहुत कुछ अधूरा रह गया हम दोनों के बीच में।। हमारी बातें अधूरी रह गई,,कभी पूरी न हो सकी क्योंकि तुम हमेशा बात पूरी होने से पहले ही सो जाया करती थी फिर वो बात अधूरी रह जाती थी,, हमारी लाइफ में बहुत अधूरापन,, कुछ भी पूरा ना हो सका,, न हमारा प्यार ,,ना हमारे सपने,, ना वो ख्वाब जो हम दोनो ने मिल कर देखे थे,,, कितने हसीन लगते थे तब ये ख्वाब जब दोनो साथ मिल कर बुन रहे थे,,वो बर्फीली वादियों में अपना घर बनाने का सपना ,, उन वादियों में अपना जहां बसाने का सपना,,, कितना हसीन वक्त था कि तब ख्वाब तो साथ देखते थे लेकिन आज तो अकेले भी ख्वाब ना आते है आती तो तुम्हारे साथ बिताए गए वक्त की यादें,, वो भी अधूरी ही आती है एक अधूरापन लेकर।।। हमारे अधूरे हो रह गए वादों को याद दिलाती है जो रह गए अधूरे ही,, कैसे भूल  जाऊं इन राहों को जिन राहों पर हम साथ घुमा करते थे कैसे भूल जाऊं लम्हों को जो हम साथ बिताया करते थे,, सब अधूरे ही रह गए,, एक अधूरापन छोड़ कर खो गए।। वो लम्हे तो लौट कर नहीं आते है लेकिन उन लम्हों का वो  अधूरापन रह गया है,,आ जाता है कभी कभी लौट कर वापस जब चांदनी रात की शीतल हवाएं मेरे मन को छूती है तब तुम्हारे पास न होने की जलन सीने में जल उठती है।। तुम्हे तो पता था मुझे रात में टहलना बहुत पसंद था तुमसे बाते करते करते टहला  करता था तुम्हे खुद के समीप पाकर अंधेरी रातों में भी नही सोया करता था।।।
मुझे नही पता की क्या सही क्या ग़लत पर फिर भी यहाँ सब होली की ख़ुशी में डूबे हैं लेकिन मुझे अभी भी बस इस बात की चिंता हो रही की तुम सो गए होगे ,तुमने कहा ना मरने और साथ ना रहने में फ़र्क़ होता है लेकिन मुझे लगता है की कोई जब आपको ज़िंदगी मान चुका हो  या तुम्हारी भाषा में ये कह लूँ की अटैचमेंट हो जाती है तो फिर दोनो नही सकते तो फिर तुम कैसे रह लेते हो , 
अब जब तुम्हारी ज़रूरत होती या यूँ कहूँ की याद आती है तो तुम्हारी फ़ोटोज़ देखता हूँ और फिर वही पुरानी दुनिया में चला जाता हूँ अब तुम ही बताओ कैसे इस अधूरेपन को पूरा करू सब कुछ तो तुम्हारे बिना अधूरा है 
""वो लम्हे ,,, वो रातें ,,, वो बातें,, वो सपनें ,, वो वादें ,, और वो मैं" अधूरा ही रह गया तुम्हारे जाने के बाद,, तुम्हारा अधूरा प्यार ,,, तुम्हारी अधूरी यादें ,,, और मैं...!!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीतें लम्हें

ज़िन्दगानी

I always treated you as my future