प्रेम और हम लड़के ❤️

प्रेम और हम लड़के ❤

वैसे तो किसी लिंग विशेष से जोडकर नही देखना होता है प्रेम को परन्तु फिर भी सार्वजनिक जीवन मे एक भ्रांति है की लड़के ईतना कुछ महसूस नही करते है या उन्हें प्रेम के मायनो मे सिर्फ दैहिक पूर्ति ही सब कुछ लगती है या कहा जाता है और उन्हें अपनी काम ईच्छा तृप्त करने के लिए होने की संज्ञा दी जाती है..

परन्तु सत्य ये है की एक लडका जब प्रेम मे होता है और ये किसी स्त्री विशेष हेतु नही है..परिवार मे माता पिता या कोई भी हो सकता है जिसे वो प्रेम करता है तो एक सत्य तो ये है की वो कोई भी छोटी से छोटी चीज या घटना नही भूलता है चाहे फिर वो आपके अधरो के किनोरे पर लगी लाली हो या फिर आपकी वो निश्चल मुस्कराहट ❤

आपका बालो को सँवारना हो या चेहरे और नैनो पर आती बालो की लटो को हटाकर कान के पीछे लगा देना हो या आपका हाथ थामकर चलना हो या आपके कंगन की वो आवाज जो उसे कही ना कहीं अन्दर से झकझोर देती है और चाहे फिर वो आपके पायल की ध्वनि जिसको सुनकर वो आभास कर लेता है आपने निकट आ जाने का और जब कोई इस स्तर तक प्रेम मे हो तो आपकी खूशबू भी आपकी उपस्थिति का प्रमाण होती है..

उस लडके को जिसने कभी खुद से जिम्मेदार होना नही चुना होता है..वो तुम्हारे साथ होता हैं तो उसकी आँखो मे तुम्हारी रक्षा हेतु बनते सपने होते हैं जो वह उस क्षण मे जी रहा होता है और अपनी जिम्मेदारी को इस खूबसूरती से निभाता है की आपको रत्ती भर ऐहसास नही होता उसके ये सब करने का..विरह के समय जो पीड़ा होती है उसे आँखो से झलकने नही देता है वो..❤

फिर बलिष्ठ हो चलता है और आपके सौन्दर्य से संबंधित विषय हो या फिर आपका साथ..वो रिश्तो मे आवश्यकता से अधिक देने हेतु प्रयासरत रहता है परन्तु परिस्थितियां उसके जिंदगी मे एक अहम किरदार निभाती है जिसके हाथो विवश होकर वो ऐसा प्रतीत होता है की ये तो लापरवाह है इसे परवाह नही है किसी की..

अगली बार जब कभी किसी ऐसे लड़के या अपने प्रेमी से मिलो तो हाथ थामकर उसका बैठना और प्रयास करना उन अंधेरो अनछुए कोनो को ढूंढने का जिनका पता वो स्वंय भूल चुका है और उन रातो का जब वो मौन साधे सब कुछ सह गया था बिना किसी से कुछ कहे या सुने..उन शामो का हिसाब पूछना जो बेतरीब उसने बिना दी घर के किसी हिस्से मे बैठकर..❤

वो कहेगा नही..बोलेगा नही..पर तुम आओगी तो प्रयास करना और थाम लेना उसका हाथ सदा के लिए ❤

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीतें लम्हें

ज़िन्दगानी

I always treated you as my future