“उनकी नई ज़िन्दगी”

आज भी जो वो दिन याद आता है ,जब वो जयमाल पर अपने होने वाले पति के गले मे वरमाला डाल रही थी।हम भी वही खड़े थे लोगो में सबसे पीछे, उस भीड़ का हिस्सा बने हुए थे जो शोर मचा रही थी,जो दूल्हे के गर्दन में वरमाला डालने के बाद ताली बजाती है!उसी भीड़ का हिस्सा था मैं।उस समय शायद वो व्यस्त थी अपनी नई जिंदगी के पहले चरण के बेहतरीन लम्हों में ।।उसके चेहरे की वो अलग वाली खुशी सिर्फ मैं देख पा रहा था।वो अपने फोटो सेशन में बहुत बिजी थी,सब आशीर्वाद दे रहे थे सब फ़ोटो खिंचवा रहे थे।वो भी नए नए पोज़ में बहुत खुश थी ।।❤️

मैं बहुत हिम्मत करके बाहर चला आया।मेरा दिमाग वहाँ  से जाने को कह रहा था लेकिन मेरा दिल इसकी इजाजत नही दे रहा था।

मैं बाहर आकर एक बेंच पर बैठ गया,अब मेरे दिल का सारा दर्द मेरे आंखों के साथ बाहर आ रहा था,मैं बेतहाशा रो रहा था।मुझे किसी की भी सुध नही रही।उसके साथ बिताए हुए सारे पल,उसकी सारी बाते मुझे याद आ रही थी जो मुझे बहुत रुला रही थी।💔

वो जब खाने बैठी, लोग बधाईया दे रहे थे,फ़ोटो खिंचवा रहे थे।संयोग वश मैं भी वही था उसकी नजर मुझपर पड़ी वो एकटक मुझे देखे जा रही थी,मैं जाना चाहता था वहाँ से उठकर,लेकिन उसने मुझे अपने मोहपाश में बांध लिया था।आज पता चला कि क्यो हज़ारो रानियों के रहते हुए भी श्रीकृष्ण बस राधा के लिए पागल रहते थे।क्यो शिव ने सती के वियोग में सृष्टि का विध्वंस करना शुरू किया था।वो आखिरी दिन था जब मैंने उसे इस नजर से देखा, फिर मैं उससे कभी उस तरह से नही मिला। उसकी नई जिंदगी में मैं कभी भी दुःख का कारण नही बनना चाहता था। तब से अब के सफर में हालात और माहौल बिल्कुल बदल गए हैं
हाँ कभी कभी हमारी बात हो जाती है हालांकि उन बातों में वो बातें नही होती बातें थी हम दोनों के दरमियां ।।❤️

अब वो बहुत खुश हैं उनके साथ और शायद मेरी भी यही इच्छा थी हालांकि दिल और दिमाग आज भी ये मानने को तैयार नहीं होता और शायद इसी के नाते मेरा Ego मेरे Ishq पे ज्यादा हावी है ।।❤️

खैर आज तुम नही हो..और नही है वो ऐहसास जो कभी हुआ करते थे..भावनाएं मरने पर आ चुकी हैं और ह्रदय शून्य है अब हमारा..खैर सोचते तो नही है अब मगर हाँ ये जो शामे रूवासा होकर गुजरती है तो हवाओ मे तुम्हारी मौजूदगी आज भी होती है..मगर अब हम ज्यादा सोचते नही है इस बारे मे..❤

महकने का नाम है जिंदगी और अब हम इससे ऊबर चुके है..जा चुके है और बीत चुके है खुद पर ही..खर्च हो रही है ये उम्र अब..❤

खैर...
❤😊🙂

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीतें लम्हें

ज़िन्दगानी

I always treated you as my future