“ तुम्हारा इंतजार ”
इंतजार तुम्हारा करते हैं हम
हर पल तुम्हें याद करते हैं हम
इंतजार करते है तुम्हारे आने का
तेरी राह देखते रहते हैं हम
कभी आओगी भी तुम ये मुझे पता नहीं
पर हर पल इंतजार तुम्हारा करेंगे यहीं
कभी ना कभी आओगी मेरे पास
उस दिन जश्न मनाएंगे हम
हाँ अभी नहीं है वक़्त तुम्हारे पास मेरे लिए
मगर फिर भी करूंगा तुमसे ऐतबार
भले ही तुम्हारे दिल मे अब मेरी जगह नहीं,
फिर भी जीवन की अंतिम साँस तक करूंगा तुमसे प्यार यूंही....
~Aditya Srivastava~
ATI Sundar bhaiya ji 🔥🔥
जवाब देंहटाएंधन्यवाद हीरो
हटाएं