अधूरा इश्क़
वो प्यार तो करती है
पर जताती नहीं
बात करने का मन तो है
पर बताती नहीं
डरती है दुनिया से
या शायद खुद से
कहना चाहती है
पर कहती नहीं
पता नहीं सच में दूर है
या दूरियों का फायदा उठाकर
करीब आना नहीं चाहती
जमाने के नजर से
बचना चाहती है
मन में शायद है उसके पर
इजहार करना नहीं चाहती
प्यार तो करती है
पर जताती नहीं
शायद सताने की आदत है
इसीलिए मुझे सता रही है
बात रोज करती हैं
लेकिन बता नहीं रही हैं
अपनी भावनाएं जता नहीं रही हैं
~आदित्य श्रीवास्तव~
SOMEONE SPECIAL
super bhaiya ji 🔥
जवाब देंहटाएंधन्यवाद हीरो
हटाएं