कोई ख़ास
कोई ख़ास लोग सही ही कहते हैं कि ज़िंदगी जीना इतना भी आसान नही होता है अब कभी कभी लगता है कि सही ही कहा होगा किसी ने जैसे तैसे ज़िंदगी ट्रैक पर आने लगती है तो कोई ना कोई ट्विस्ट आ ही जाता है तुम कब आए और कब चले गये ये तो पलकें गिरने और उठने से भी जल्दी था ख़ैर आज लगा की कोई किसी के लिए इतनी जल्दी कैसे ख़ास हो जाता है पता है इश्क़ की सबसे खूबसूरत क्वालिटी क्या होती है ये हो भी जाता है पता ही नही चलता… अब पता नही अपने इन एहसासों को प्यार का नाम दूँ या ना दूँ लेकिन हाँ शायद ये एहसास सबसे तो नही हो सकते ना फिरहाल कभी कभी मुझे लगता है कि इश्क सबसे खूबसूरत तब होता है जब दो दिलों को कोई पसंद आने लगता है…एक लब्ज के सुनने पर जो मुस्कान होठों पे आती है "बबुवा" जो चमक आंखों में नजर आती है जैसे करोड़ी बिजलियां दौड़ने लगी हो आंखो में।। जैसे एक हल्की आहट से तितली उड़ जाती है वैसे ही इश्क की शुरुवात भी हल्की सी आहट पे खिल जाती है।। मैं कैसे लिखूं इश्क के इस अहसास को जब दो दिलों में आहट होती है प्रेमी के दिल में एक अजब सी चंचलता होती है मन में,, लबों से निकले एक...