संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरा प्रेम

रोज सुबह उठकर सबसे पहले तुम्हारी फ़ोटोज देखना फिर किये और आये हुए मैसेंज को देखना फिर तुम्हारी व्हाट्सअप की DP देखना और फिर ओझल सी हुई पुरानी कॉल हिस्ट्री में तुम्हारा नंबर देख कर चेहरे पर मुस्कान का आना और बाद में लंबी सांस लेते हुए तुम्हें अपने सामने तुम्हें महसूस करना ही “मेरा प्रेम” है___ अब तो शायद यही रोज का हो गया है आदत सी बनती जा रही हो तुम ~आदित्य श्रीवास्तव~

“ तुम्हारा इंतजार ”

इंतजार तुम्हारा करते हैं हम हर पल तुम्हें याद करते हैं हम इंतजार करते है तुम्हारे आने का तेरी राह देखते रहते हैं हम कभी आओगी भी तुम ये मुझे पता नहीं पर हर पल इंतजार तुम्हारा करेंगे यहीं कभी ना कभी आओगी मेरे पास उस दिन जश्न मनाएंगे हम हाँ अभी नहीं है वक़्त तुम्हारे पास मेरे लिए मगर फिर भी करूंगा तुमसे ऐतबार भले ही तुम्हारे दिल मे अब मेरी जगह नहीं, फिर भी जीवन की अंतिम साँस तक करूंगा तुमसे प्यार यूंही....     ~Aditya Srivastava~

“इंतजार का सफर”

"इंतजार का सफ़र.." जब कोई अपना हमसे बिछड़ जाए,जब अपनी मोहब्बत जताने के वक़्त गुजर जाए ,जब लौट आने की कोई उम्मीद नजर ना आये ,जब हर कोशिश मुकम्मल होने से मुकर जाए ,और जब मोह्हबत दीवानगी की हद पार कर जाये ...तब शुरू होता है सफ़र इंतजार का सच कहूँ तो उस सफर में हम अनजान होते हैं ,हम इश्क़ में खुद को उस मुक़ाम तक ले जाते हैं जहांइश्क़ का खूबसूरत एहसास हर मोड़ पर हमें तकलीफ़ और दर्द देने लगता है..और जिसका इंतजार होता है उसको खबर तक नहीं होती और ना ही अंदाजा होता है कि वो हमारे लिए कितना जरूरी है.....

अधूरा इश्क़

वो प्यार तो करती है पर जताती नहीं बात करने का मन तो है पर बताती नहीं डरती है दुनिया से या शायद खुद से कहना चाहती है  पर कहती नहीं पता नहीं सच में दूर है या दूरियों का फायदा उठाकर करीब आना नहीं चाहती  जमाने के नजर से  बचना चाहती है मन में शायद है उसके पर इजहार करना नहीं चाहती प्यार तो करती है पर जताती नहीं शायद सताने की आदत है इसीलिए मुझे सता रही है बात रोज करती हैं लेकिन बता नहीं रही हैं अपनी भावनाएं जता नहीं रही हैं     ~आदित्य श्रीवास्तव~   SOMEONE SPECIAL