I always treated you as my future
मुझे लगता था लोग कैसे अपने प्रेमी प्रेमिका को दूसरों के पास जाता देख सकते हैं या कैसे खुद ही उन्हें दूसरों से मिलवा देते हैं। उन्हे जलन नही होती या उनका प्यार सच नहीं होता ..? मैं नही जानता था मेरे इन सवालों का जवाब मुझे मेरे अनुभवों में मिलेगा। अब लगता है उनकी भी कुछ मजबूरियां रहीं होंगी जो उन्हें अपने प्यार से समझौता करना पड़ा। तुमने हमेशा समझा है मुझे और आज इस वक्त भी जब लोग नए साथी के साथ घंटों की बातें करत...