हाल-ए-दिल
रह रह कर ना तुम्हारे ये सवाल मेरे कानों में अब भी गूंज पड़ते हैं , " क्या होगा तुम्हारा .. मेरे ना होने के बाद ...??? हालाँकि मैच्यूरेटी जैसा थोडा कुछ तो तुम मुझे सिखाके गई ।। कभी कोई कपड़े खरीदना हो तो , तुम्हें मैसेज कर के पूछना “ बताओ जरा कौन सी अच्छी है " कभी मूड खराब हो तो , तुम्हें मैसेज कर के बोलना “ सुनो ना एक बात बतानी है ’’ कभी तबियत खराब होती .. तुम्हें मैसेज कर के बोलते .. “ बहुत तेज सरदर्द हो रहा और फिर तुम्हारा मुझसे भी ज़्य...