अनकही बातें
ऐसा है ना कि तुमसे मिलने को तुमको देखने को दिल तो करता है तो लेकिन क्या है ना की ये बीच में मेरी मोहब्बत आ जाती है जो मानो या मानो आज भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है …. यक़ीन मानो इस मिडिल में भी मिडिल क्लास के लड़के से बेहतर प्यार आज भी तुमको कोई नहीं कर सकता , तुम सिर्फ़ तुम नहीं हो मेरे लिए पूरी दुनिया थी , तुम्हारी बातों के आगे मैं ना चाहते हुए ख़ुद को रोक नहीं पाता था हालाँकि रोक तो...