संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

“मेरे राम का जन्मदिन”

#जन्मदिवस विशेष मेरे राम आपके सामने आपके गुणों की प्रशंसा करना सूर्य के सामने प्रकाश दिखाने जैसा है,फिर भी जब से आपको जाना है मोहब्बत हो गयी है आपसे या यूं कहूँ की जिंदगी बन गए हो आप पता है..जब आपको एकटक मेरी नजरे निहारती रहती है आपको तो लगता है कि बस अभी आप मुझे आके गले लगा लोगे ,जब भी आपको देखते हुए आपसे अपने दुख,सुख या कोई बताता हूँ तो अपने दिल को एक अलग सुकून मिलता है हाँ कभी कभी आँखों में आँसू भले आ जाते हैं पर ये आपसे मिलने की खुशी में गिर जाते हैं... जिंदगी की इन तमाम ख्वाहिशों में एक भी है आपके गए उन अभी जगहों पर जाना है जहां आपने जीवन व्यतीत किया था माना ख़्वाब थोड़े मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है पूरी उम्मीद है कि मेरे और ख्वाबों को आप पूरा करो या ना करो लेकिन इस ख्वाब को जरूर पूरा करेंगे... जैसा कि हम सबको पता है कि आज रामनवमी है इस दिन त्रेतायुग में आर्यावर्त के महान सम्राट महाराज दशरथ जी के यहां जेष्ठ पुत्र के रूप में प्रभु श्री राम जी का जन्म हुआ था। वैसे तो राम इस मृत्यु लोक में एक सामान्य मनुष्य की भांति जन्मे थे परंतु उन्होंने अपने कर्मों के द्वारा स्वयं को मर्यादा पु...

“मैं लिख नहीं पाता”

मै लिख नहीं पाता❤ कभी सोचती हो कि किस तकलीफ से मुझे शब्दों का चुनाव करना पडता है जब मै एक तुम्हारे लिए लिखने बैठता हूँ..समझ नही पाता की कहाँ से लिखू..कितना लिखूं और क्या क्या लिखूं आखिर... तुम्हारे झुमके का जिक्र करूँ जो मुझे बरबस अपनी ओर खींचता था या उन आँखो का जिक्र करूँ जो मुझे देखकर बस देखती रह जाती थी..उन बालो की लटो का जिक्र जो आँखो पर आती थी या उन पलको का जिन पर ख्वाब थे बहुत से..❤ जिक्र उस खूशबू का जो तुम्हारी मौजूदगी बताती थी..या जिक्र तुम्हारी उस हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग वाली शार्ट स्कर्ट का जो मुझे यूँ बेचैन करने लगता था या फिर आँखो मे लगे काजल का..?आखिर ऐसा क्यूँ है की जितना लिखता हूँ..कम ही लगता है..❤️ शब्दो मे वो सामर्थ्य क्यूँ नही जो बता सके की क्या महसूस करता था जब करीब आती थी तुम..जिक्र तुम्हारे शरीर की उस गुलाब जल जैसी खूशबू का ..या जिक्र तुम्हारी उस मादक मुस्कुराहट का..आखिर कहाँ तक..कब तक और कितना..बहुत तकलीफ होती है जब शब्द नही मिलते..❤ जिनसे ये बता सकूँ की आखिर तुम क्या हो मेरे लिए..ऐसा क्यूँ है आखिर?  ये सवाल अक्सर रह जाता है मेरे जहन मे..कौनसा कोना है आ...